PM Modi ने जारी कीं उच्च उपज वाली, जलवायु-अनुकूल फसल की 109 किस्में, किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की

By एकता | Aug 11, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की 109 किस्म जारी की। नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने फसलों की इन किस्मों को जारी किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाज के बीज जारी किए गए। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों की फसलों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गईं।'


कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने वाले एक किसान ने कहा, 'पहले जब मैं प्रधानमंत्री मोदी को किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते सुनता था, तो मुझे लगता था कि यह झूठ है, लेकिन आज उनसे मिलने के बाद यह स्थापित हो गया है कि वह किसानों को लेकर बहुत गंभीर हैं। हमारी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने फसलों की नई किस्में लॉन्च की हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेंगी।'

 

इसे भी पढ़ें: Hindenburg Research के आरोपों पर Congress ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, BJP ने दिया जवाब


एक अन्य किसान किसान सत्यवान ने कहा, 'बैठक वाकई अच्छी रही। प्रधानमंत्री मोदी ने बारिश में भी किसानों से बातचीत की। उन्होंने हमसे पूछा कि फसलों की नई किस्म से हमें क्या फायदा होगा। फसल की कुछ किस्मों में कीटनाशकों की जरूरत नहीं होती, हमें अपनी फसलों का अच्छा दाम मिलेगा। ऐसी फसलों की अवधि कम होती है और विकास अधिक होता है। इसलिए, इससे किसानों को फायदा होगा।'

 

इसे भी पढ़ें: Natwar Singh के निधन पर Akhilesh Yadav ने व्यक्त किया दुख


प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने वाली जैविक किसान अनीता डागर ने कहा, 'यह एक सपना सच होने जैसा है। हम प्रधानमंत्री से बातचीत करने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी के साथ बातचीत शानदार रही, फसलों की नई किस्म से किसानों की आय दोगुनी होने जा रही है। इन दिनों जलवायु परिवर्तन काफी देखने को मिल रहा है, ऐसे में किसानों को इन नई किस्मों की फसलों से काफी लाभ मिलने वाला है।'


प्रमुख खबरें

Street Fighter का पहला टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब आ रही है Vidyut Jammwal की Hollywood फिल्म

जनगणना पर मोदी सरकार का बड़ा कदम, 11718 करोड़ का बजट मंजूर, दो चरणों में क्रियान्वयन अप्रैल 2026 से शुरू होगा

पहली सालगिरह पर Sobhita Dhulipala ने समझाया प्यार का मतलब, बोलीं- Naga Chaitanya के बिना पूरी नहीं हो पाऊंगी

Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-44 में क्या क्या हुआ