यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के बाद कोरोना पर PM मोदी का फोकस! वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की एक हाईलेवल बैठक

By अनुराग गुप्ता | Mar 09, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी का कायल हुआ अमेरिका, कहा- पाकिस्तान को जोरदार जवाब दे सकता है भारत 

कोरोना से 145 और लोगों की हुई मौत

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है। जबकि 145 और मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।

सफल रहा ऑपरेशन गंगा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों की सफल वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में इतनी समस्याओं के बीच जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने निकासी अभियान का नेतृत्व किया, ऐसा कोई अन्य उदाहरण नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का दावा, भाजपा का पहला इंजन लखनऊ व दूसरा दिल्ली में होगा जब्त 

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई और उदाहरण नहीं है किसी देश का, जिसने इतनी गंभीरता से अपने नागरिकों को सुरक्षित घर लाने का काम किया हो। यहां तक कि बड़े-बड़े देश भी इसमें विफल रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी के ऑपरेशन गंगा चलाया। इसके तहत उन्होंने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन से सटे देशों में भेजा ताकि वो वहां से भारतीयों की सुरक्षित वापसी करा सकें।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत