PM मोदी ने की स्वच्छता अभियान के लिए रिलायंस फाउंडेशन और टाटा समूह की सराहना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की परमार्थ इकाई रिलायंस फाउंडेशन और टाटा समूह के स्वच्छता अभियान की सराहना की है। मोदी ने रिलायंस फांउडेशन और टाटा समूह के ट्वीट को दोबारा से ट्वीट करते हुए देश के विभिन्न भागों में इन दोनों इकाइयों द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता अभियान को रेखांकित किया। उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के स्वच्छता अभियान से ट्वीट को दोबारा से ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग स्वच्छता के लिये साथ आ रहे हैं।चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण भारत, स्वच्छता के लिये सभी आगे आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने मॉरीशस में मेट्रो सेवा और ENT अस्पताल का किया उद्घाटन

वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मोदी ने पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के इरादे से साफ-सफाई के लिये स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री ने टाटा समूह के ट्वीट को भी पुन:ट्वीट करते हुए लिखा कि पासा पलटने की दिशा में कदम, बेहतर भविष्य की दिशा में कदम।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज