प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने देश के लोगों में विश्वास और दुश्मनों में डर पैदा किया: नकवी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सशस्त्र बलों द्वारा किये गये हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व ने देश के लोगों में विश्वास और दुश्मनों में भय पैदा किया है।

नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में ‘‘जुल्म जुर्म के जल्लादी जानवरों का जमींदोज होना’’ भारत और पूरी मानवता की सुरक्षा के लिए धर्मयुद्ध है। नकवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई दुनिया भर के आतंकवादी तत्वों के लिए एक कड़ा संदेश और सबक है, जो ‘‘आतंकवाद के हॉरर शो का निर्माता-निर्देशक, वितरक और निर्यातक’’ बन गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि भारत की दूरदर्शी नीति और मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने देश के लोगों में विश्वास और दुश्मनों में डर पैदा किया है।

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: रोहित और विराट के बल्ले ने उगला आग, अपनी-अपनी टीम के लिए लगाए शतक

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान