Vijay Hazare Trophy: रोहित और विराट के बल्ले ने उगला आग, अपनी-अपनी टीम के लिए लगाए शतक

By अंकित सिंह | Dec 24, 2025

भारत के वनडे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) में यादगार शतक लगाकर बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कई वर्षों के अंतराल के बाद वनडे घरेलू क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी करते हुए, 'रो-को' जोड़ी सचमुच अजेय साबित हुई। उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यह साबित कर दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं और 'मिशन 2027 वनडे विश्व कप' का लक्ष्य अभी भी कायम है।

 

इसे भी पढ़ें: डीविलियर्स का रिकॉर्ड टूटा! 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाई तबाही, ठोके 190 रन


बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आंध्र प्रदेश के खिलाफ, विराट कोहली की बेमिसाल रन-अप रणनीति और तेज गति ने दिल्ली को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। रिकी भुई (105 गेंदों में 122 रन, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल थे) के शतक की बदौलत आंध्र प्रदेश ने 50 ओवरों में 298/8 का स्कोर बनाया। गौरतलब है कि कप्तान और भारत के उभरते हुए ऑलराउंडर नितिश कुमार रेड्डी ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। दिल्ली के लिए, तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (5/54) ​​और प्रिंस यादव (3/50) शीर्ष गेंदबाजों में शामिल थे।


दिल्ली ने अर्पित राणा का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन प्रियांश आर्य (44 गेंदों में 74 रन, सात चौके और पांच छक्के) और विराट के बीच 113 रनों की साझेदारी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। नितीश राणा (55 गेंदों में 77 रन, नौ चौके और दो छक्के) ने विराट के साथ 160 रनों की साझेदारी की, जो विराट के 101 गेंदों में 131 रन (14 चौके और तीन छक्के) बनाकर आउट होने के साथ समाप्त हुई। कप्तान ऋषभ पंत (5) का प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन दिल्ली ने 37.4 ओवर में चार विकेट से जीत हासिल कर ली।


विराट सचिन तेंदुलकर (21,999 रन) के बाद 16,000 लिस्ट-ए क्रिकेट रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज और यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल मिलाकर नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। अपना 58वां लिस्ट-ए शतक लगाकर, वह सचिन के 60 लिस्ट-ए शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ तीन शतक दूर हैं। विराट ने मात्र 330 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है, जबकि सचिन ने इसके लिए 391 पारियां खेली थीं। जयपुर में मुंबई और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले में सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना, लेकिन 50 ओवरों में 236 रन पर 7 विकेट पर सिमट गई। विकेटकीपर-बल्लेबाज आशीष थापा (84 गेंदों में 79 रन, जिसमें आठ चौके शामिल थे) ने सर्वश्रेष्ठ रन बनाए। जवाब में, रोहित ने शानदार शतक जड़ते हुए 62 गेंदों में शतक बनाया और अंत तक 155* रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने सिर्फ 94 गेंदों में 18 चौके और नौ छक्के लगाए और लगभग 20 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप


रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 150 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। दोनों ने नौ-नौ रन बनाए हैं। घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार सीरीज और वनडे में पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, दोनों ही घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं ताकि अपनी फुर्ती और मैच फिटनेस को बरकरार रख सकें।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार