SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने उज्बेकिस्तान जाएंगे PM मोदी, शहबाज, पुतिन और जिनपिंग से हो सकती है सीधी बात

By अंकित सिंह | Sep 12, 2022

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे। इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी शामिल होंगे। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शामिल होने की उम्मीद है। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन उज्बेकिस्तान के समरकंद में किया जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हो सकती है। 

 

इसे भी पढ़ें: एससीओ सम्मेलन इस बार क्यों हैं खास, मिलेंगे पीएम मोदी, जिनपिंग और शाहबाज? जानें क्‍या है शंघाई सहयोग संगठन


पीएम मोदी एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है कि प्रधानमंत्री इन नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे या नहीं करेंगे। चीन के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 में हुई थी। यह शिखर सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब रूस-यूक्रेन और चीन-ताइवान तनाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा भारत के लिहाज से यह शिखर सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार भारत एससीओ की रोटेशनल प्रेसिडेंसी ग्रहण करेगा। यानी कि सितंबर 2023 तक 1 साल के लिए भारत इस समूह की अध्यक्षता करेगा। इसके अलावा अगला शिखर सम्मेलन में भारत में हो सकता है जिसमें चीन, रूस और पाकिस्तान के नेता शामिल होंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: राज्यों के साथ मिलकर पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग को नियंत्रित करने की कोशिश जारी: पीएम मोदी


इस शिखर सम्मेलन में एससीओ सदस्य देशों के नेता, पर्यवेक्षक देशों, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे। इससे पहले बताया गया था कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22 वीं बैठक में भाग लेने के लिए 15-16 सितंबर को समरकंद, उज्बेकिस्तान का दौरा करेंगे। उज़्बेकिस्तान में भारतीय राजदूत ने बताया कि प्रधानमंत्री 15-16 सितंबर को समरकंद में होंगे। शिखर सम्मेलन में अलग-अलग प्रारूपों में नेताओं की बैठक शामिल होगी, जिसका समापन उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव द्वारा आयोजित एक औपचारिक दोपहर के भोजन के साथ होगा, जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 

प्रमुख खबरें

Congress on Maharaja Remark | प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के शब्दों को दुर्भावनापूर्ण ढंग से तोड़-मरोड़कर पेश किया, महाराजा टिप्पणी पर कांग्रेस की सफाई

इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बाइडन और नेतन्याहू ने की बात

Actor Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट 61 घंटे बाद बहाल हुआ

Hema Malini क्या सचमुच Mathura में इस बार मुश्किल स्थिति में थीं, Prabhasakshi Ground Report के जरिये जानें जमीनी सच्चाई