अरुण जेटली के परिवार से मिले PM मोदी, अमित शाह भी रहे मौजूद

By अंकित सिंह | Aug 27, 2019

फ्रांस दौरा से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार जनों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार जनों का ढांढस बंधाया। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता, बेटे रोशन और बेटी से बात की। बता दें कि अरुण जेटली का निधन 24 को AIIMS में हो गया था और प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर थे। जेटली के परिवार ने पीएम से गुजारिश कर कहा था कि वह अपना विदेश दौरा रद्द ना करें। 

 

प्रधानमंत्री ने जेटली के निधन पर बहरीन में रुंधे हुए गले से कहा था कि मैं गहरा दर्द दबाए हुए बैठा हूं क्योंकि मेरा दोस्त अरुण चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी अरुण जेटली के घर पहुंच गए थे। अमित शाह सहित देश के दिग्गज नेता जेटली के अंतिम संस्कार में मौजूद रहें। 

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना