पेरिस ओलंपिक 2024 पदकवीरों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हॉकी टीम ने सौंपी स्पेशल जर्सी- VIdeo

By Kusum | Aug 15, 2024

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ का समापन हुआ। इस ओलंपिक में भारत को महज 6 मेडल मिले, जिनमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। ओलंपिक्स के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया था। जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स स्वदेश लौट आए हैं। वहीं कई खिलाड़ियों सहित भारतीय हॉकी टीम ने भी 15 अगस्त गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। 


पीएम मोदी को भारतीय खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट भी दिए। निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को पिस्टल दी, तो रेसलर अमन सहरावत और हॉकी टीम ने जर्सी सौंपी। इन जर्सियों पर खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम की ओर से पीएम को हॉकी स्टिक भेंट की। इस दौरान पीएम ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। 


हालांकि, कुछ खिलाड़ी अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। जिनमें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जर्मनी में है, जहां उनकी सर्जरी होनी है। वहीं रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को भआरत लौटेंगी। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाईं। सिंधु पेरिस ओलंपिक के दौरान राउंड ऑफ 16 में हारकर ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने से चूक गईं। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी