रिक्शा चलाने वाले मंगल केवट से मिले PM मोदी, बेटी की शादी में दिया था न्यौता

By अंकित सिंह | Feb 18, 2020

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी एक रिक्शेवाले से मुलाकात की हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान रिक्शा चलाने वाले मंगल केवट से मुलाकात की थी। मंगल केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी की शादी में आने का न्योता दिया था। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने रिक्शा चालक मंगल केवट से उसके और उसके परिवार का कुशल-मंगल पूछा और साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में केवट के प्रयासों की सराहना भी की। 

आपको बता दें कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर ही मंगल केवट ने अपने गांव में गंगा के किनारों को खुद साफ सफाई करता है। केवट ने समाचार एजेंसी एनआईए से बातचीत में कहा कि उसने स्वयं दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शादी का न्योता दिया था। वह व्यक्तिगत तौर पर पीएमओ में यह पत्र सौंपा था। 8 फरवरी को उसे प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से बधाई पत्र भी मिल चुका था जिससे वह काफी उत्साहित था। उसने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा भी जताई थी। उसकी इसी इच्छा का मान रखते हुए प्रधानमंत्री ने उससे मुलाकात की। आपको बता दें कि 12 फरवरी को केवट की बेटी की शादी हुई है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की