पीएम मोदी को ग्रीस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री बोले- 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को करेंगे दोगुना

By अभिनय आकाश | Aug 25, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की दो प्राचीन सभ्यताओं, दो प्राचीन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और दो प्राचीन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे संबंधों की नींव प्राचीन और मजबूत हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आया है। फिर भी हमारे संबंधों की गहराई और गर्मजोशी कम नहीं हुई है. इसलिए (ग्रीक) पीएम और मैंने भारत आने का फैसला किया है -ग्रीस के रिश्ते रणनीतिक स्तर पर हैं। हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence के मामलों की सुनवाई गुवाहाटी HC में होगी, ऑनलाइन पेश होंगे आरोपी

पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में, हम सैन्य संबंधों के साथ-साथ रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने पर सहमत हुए हैं। आज, हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की। हमने तय किया है कि वहां एनएसए स्तर का संवाद मंच भी होना चाहिए। प्रधानमंत्री और मैं इस बात से सहमत हैं कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में भी इसमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए, हमने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रयान-3 के नतीजे पूरी मानव जाति के लिए सहायक होंगे, PM मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति संग मुलाकात में कहा

ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर

ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। देवी एथेना के सिर को स्टार के सामने की ओर शिलालेख "केवल" के साथ दर्शाया गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। पारस्परिक हित के क्षेत्रों में ग्रीक-भारतीय मित्रता को रणनीतिक बढ़ावा देने में पीएम मोदी के निर्णायक योगदान को भी मान्यता दी गई है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत