Sabarimala मामले पर PM Modi का बड़ा ऐलान, कहा- BJP सरकार बनी तो दोषियों से एक-एक पाई वसूलेंगे

By अंकित सिंह | Jan 23, 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की सत्तारूढ़ वाम-लोकतांत्रिक गठबंधन (एलडीएफ) सरकार पर सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के सत्ता में आने पर सोने की चोरी के मामले की पूरी जांच का वादा किया। तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश, हम सभी, भगवान अय्यप्पा में अटूट आस्था रखते हैं। हालांकि, एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब यहां से सोने की चोरी की खबरें आ रही हैं। मंदिर से, भगवान के ठीक बगल से सोना चोरी होने की खबरें आ रही हैं। मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं: जैसे ही यहां भाजपा की सरकार बनेगी, इन आरोपों की पूरी जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। यह मोदी का आश्वासन है।

 

इसे भी पढ़ें: Kerala में PM Modi का LDF-UDF पर सीधा प्रहार, बोले- राज्य को भ्रष्टाचार के चक्र में फंसाया


सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामले में मंदिर के पवित्र अवशेषों, जिनमें श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार के फ्रेम और द्वारपाल की मूर्तियाँ शामिल हैं, से लगभग 4.54 किलोग्राम सोने की हेराफेरी का आरोप है। यह चोरी कथित तौर पर 2019 में मंदिर की संरचनाओं की मरम्मत और स्वर्ण-चढ़ाई के बहाने की गई थी। इस विवाद की जड़ें 1998 में उद्योगपति विजय माल्या द्वारा किए गए दान में निहित हैं, जिन्होंने सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर में सोने की परत चढ़ाने और आवरण कार्य के लिए 30.3 किलोग्राम सोना और 1,900 किलोग्राम तांबा दान किया था। बाद में हुई जांच और अदालत की निगरानी में हुई पूछताछ में दान किए गए सोने और कथित तौर पर इस्तेमाल की गई मात्रा में विसंगतियां पाई गईं।


प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि एलडीएफ सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार ने केरल के विकास को नुकसान पहुंचाया है और बैंक बचत को प्रभावित किया है। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार सहकारी बैंक घोटाले जैसे घोटालों में लूटे गए धन की वसूली करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने केरल के विकास को बुरी तरह प्रभावित किया है। एलडीएफ के शासनकाल में बैंकों में जमा बचत भी प्रभावित हुई है। सहकारी बैंक घोटाले के कारण गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई लूट ली गई है... भाजपा को मौका दीजिए, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लुटेरों से एक-एक रुपया वापस लिया जाए।

 

इसे भी पढ़ें: Kerala ने WEF meeting में 14 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता हासिल की


उन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की हालिया जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह केरल में पार्टी की नींव है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत का प्रतीक है, साथ ही सुशासन और विकास का वादा भी करती है। उन्होंने कहा, “तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत साधारण नहीं है। यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। तिरुवनंतपुरम ने केरल में भाजपा सरकार की नींव रखी है। आपने भाजपा को तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सेवा करने का अवसर दिया। इसकी गूंज न केवल केरल में बल्कि पूरे देश में सुनाई देती है। यह सुशासन के लिए काम करने वाली पार्टी की जीत है। यह जीत 'विकसित केरल' के निर्माण के लिए है। यह जीत एलडीएफ और यूडीएफ के भ्रष्टाचार से केरल को मुक्त करने की प्रतिबद्धता की जीत है।”

प्रमुख खबरें

Republic Day पर ड्रोन और पैराग्लाइडर से हमले का अलर्ट, Punjab-Jammu बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद

Vishwakhabram: Vladimir Putin ने प्रोटोकॉल तोड़ कर Mahmoud Abbas का अरब शैली में क्यों किया स्वागत?

चुनाव तो खत्म हो गए फिर Bihar Congress को लेकर Rahul-Kharge ने Delhi में क्यों की High-Level Meeting

बेहतर Love Life के लिए पुरुष-महिलाएं अपनाएं ये Sexual Health Rules