PM Modi Maldives Visit: राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में PM मोदी ने लिया भाग, दिया गया स्पेशल गार्ड ऑफ ऑनर

By अभिनय आकाश | Jul 25, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ माले में मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के दौरान आधिकारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव की राजधानी माले में आयोजित 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री का दो दिनों का मालदीव का दौरा है। एयरपोर्ट पर जब वो पहुंचे तो उनका भव्य अंदाज में स्वागत किया गया। खुद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद थे। मालदीव के संस्कृति की झलक भी वहां देखने को मिली है। जब पीएम मोदी का विमान मालदीव में लैंड करता है और वो प्लेन से बाहर निकलते हैं इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग वंदे मातरम के नारे लगाते नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Chaiwala Meets Chaiwala: जब चायवाले के पास ब्रिटिश PM स्टार्मर को लेकर पहुंच गए मोदी, Video हुआ वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारत और मालदीव अपने आपसी संबंधों को और मज़बूत करने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इस यात्रा में भारत के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस यात्रा के दौरान, मालदीव में रहने वाले भारतीय लोगों के साथ बातचीत सुखद रही। गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद। 

इसे भी पढ़ें: India Out से वेलकम मोदी तक... मालदीव में प्रधानमंत्री का काला चश्मा वाला स्वैग, चीन का करीबी मुल्क कैसे बना भारत का मुरीद?

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से मुइज़्ज़ू अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में किसी शासनाध्यक्ष की यह पहली राजकीय यात्रा है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को मुइज़्ज़ू के शासनकाल में आई तल्खी के बाद माले और नई दिल्ली के बीच संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और द्वीपीय राष्ट्र में भारत द्वारा सहायता प्राप्त कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद