"वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है": G7 Summit में पहुंचने के बाद बोले PM Modi

By रितिका कमठान | Jun 14, 2024

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया पहुंच चुके है। इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना तथा उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंच गया हूं। विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चाओं में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। हम मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना चाहते हैं और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना चाहते हैं।"

 

उल्लेखनीय है कि भारत इस शिखर सम्मेलन में एक आउटरीच देश के रूप में भाग ले रहा है। यह शिखर सम्मेलन 13-15 जून तक इटली के अपुलिया क्षेत्र में स्थित शानदार बोर्गो एग्नाज़िया रिसॉर्ट में आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर इस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। गुरुवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) जब प्रधानमंत्री मोदी अपुलिया के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर उतरे, तो इटली में भारत की राजदूत वाणी राव और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली विदेश यात्रा है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 14 जून को विश्व नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकातों का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि नमस्ते! भारत के प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर पहुँच चुके हैं। कल का दिन उनके लिए बहुत व्यस्त है। हमारी विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें तय हैं," जायसवाल ने एक वीडियो में कहा। "वह जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र को भी संबोधित करेंगे।"

 

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में उनकी पहली राजकीय यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है। उन्होंने इटली की अपनी पिछली यात्रा और प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की भारत यात्राओं को याद किया, जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि "मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है। मैं 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं। पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

 

यह जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत की 11वीं भागीदारी और प्रधानमंत्री मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री मोदी के अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

UGC Act पर SC में फंस गई सरकार? SC/ST-ओबीसी विवाद की एक-एक बात

Budget Session: राष्ट्रपति अभिभाषण पर 18 घंटे की महाबहस, 4 फरवरी को जवाब देंगे PM Modi

FY27 में 7.2% GDP का अनुमान, AI पर फोकस, आर्थिक सर्वे के 800 पन्नों का पूरा निचोड़ 6 लाइन में जानें

INDIA Alliance में पहली बड़ी दरार? Chandigarh में Congress-AAP की जंग ने BJP को जिताया