नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सिखों के पहले
गुरु नानक देव के जीवन व आदर्शों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। चंडीगढ़ के रहने वाले
कृपाल सिंह ने इस पुस्तक की रचना की है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और आदर्शों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक को चंडीगढ़ में रहने वाले श्री कृपाल सिंह जी ने लिखा है।’’ केंद्रीय मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी भी इस अवसर पर मौजूद थे।