कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी सारे उद्योगों को किया बर्बाद, इंडस्ट्री के मामले में बंगाल के स्वर्णिम काल की पीएम मोदी ने दिलाई याद

By अभिनय आकाश | May 03, 2024

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था। लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर टीएमसी ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया। जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा? टीएमसी-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी अलायंस सिर्फ एक ही काम जानता है - तुष्टिकरण। बीते अनेक दशकों में जैसी खूनी और भ्रष्ट राजनीति यहां बंगाल में चली है, वो देखकर हमारे पूर्वज क्या सोचते होंगे। गुरुदेव की इस धरती पर टीएमसी ने असामाजिक तत्वों को लोगों का शोषण करने की खुली छूट दे रखी है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के इस इलाके में चीन के नागरिकों पर लगा प्रतिबंध! आतंकियों से हारकर शहबाज सरकार ने लिया ये फैसला

गांव पर, अस्पतालों पर, थानों पर, खदानों पर हर जगह टीएमसी का कब्जा है। ऐसी कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी नहीं है, जो ऐसे गिरोह की तरह काम करती हो। दशकों से, पश्चिम बंगाल ने हिंसा की राजनीति को सहन किया है। टीएमसी ने गैर-राज्य अभिनेताओं को शरण दी है और उन्हें लोगों के खिलाफ अत्याचार करने की अनुमति दी है। टीएमसी का राजकोष, अस्पतालों और कानून व्यवस्था पर पूरा नियंत्रण है। हम केवल अनुमान लगा सकते हैं कि बंगाल में और कितनी संदेशखाली छिपी हुई हैं। लोकतंत्र की कब्र खोद रही है टीएमसी!

इसे भी पढ़ें: TMC नेता के हिंदुओं को भागीरथी में डुबोने वाले बयान पर बोले PM मोदी, बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं?

हमारे पूर्व सैनिकों को बंगाल में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में भाजपा आपके साथ खड़ी है और आपके जीवन को आसान बनाने के लिए, मेरे तीसरे कार्यकाल में, केंद्र सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त राशन और स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही है। हालाँकि, टीएमसी बंगाल में हमारी पहल को लागू नहीं कर रही है, जिससे आपको परेशानी हो रही है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत