बोरिस जॉनसन से PM मोदी ने की बात, भारत-यूके एजेंडा 2030 की प्रगति पर हुई चर्चा

By अंकित सिंह | Oct 11, 2021

यात्रा नियमों की वजह से भारत और ब्रिटेन के रिश्तो में आए उतार-चढ़ाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद इसको लेकर प्रधानमंत्री की ओर से एक ट्वीट किया गया। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमने भारत से उनके एजेंडा 2030 की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही साथ ग्लासगो में आगामी सीओपी -26 के संदर्भ में जलवायु कार्रवाई पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। ब्रिटने सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक बताया गया है कि आज सुबह प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की। दोनों नेताओं ने यूके-भारत संबंधों की मजबूती पर चर्चा की और 2030 रोडमैप पर हुई प्रगति का स्वागत किया।  

 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास