पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट पर हुई बातचीत

By अंकित सिंह | Mar 07, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की है। जानकारी के मुताबिक के दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट को लेकर बातचीत की है। सूत्रों ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री ने भी पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत करने की अपील की है। आपको बता दें कि यूक्रेन संकट के बाद से मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी बातचीत है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। पीएम मोदी ने युद्धविराम की घोषणा और यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की सराहना की, जिसमें सूमी भी शामिल है। प्रधान मंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बातचीत की है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत