गुजरात में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिलकर मिशन लाइफ की शुरुआत करेगें प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2022

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात के केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में गुतारेस की उपस्थिति में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की शुरुआत करेंगे। मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।

इसे भी पढ़ें: अपना नया परफ्यूम लॉन्च करने के लिए भारत आईं पेरिस हिल्टन

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री 10वें ‘हेड्स् ऑफ मिशन कॉन्फ्रेंस’ में भी हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन 20 से 22 अक्टूबर तक केवड़िया में विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में दुनियाभर से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तापी जिले के व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें तापी और नर्मदा जिलों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की जलापूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए...इधर ट्रंप कर रहे थे बड़ा दावा, तभी पीस प्लान को पलीता लगा कंबोडिया ने यहां मिसाइल गिरा दिया

Malayalam actor Dileep: यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर दिलीप बरी, एर्नाकुलम कोर्ट ने सुनाया फैसला

Vande Mataram Lok Sabha Discussion: नेहरू को अपना सिंहासन डोलता नजर आया... लोकसभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

ब्रिटिश फरमान, ‘गॉड! सेव द क्वीन’ का गुणगान, अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला वंदे मातरम क्यों ना बन सका राष्ट्रगान?