बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के गैर सरकारी संगठनों से बातचीत करेंगे PM मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और कोरोना वायरस संकट के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं अन्य सहायता पहुंचाने संबंधी प्रयासों के बारे में चर्चा करेंगे। मोदी लोकसभा में वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के निवासियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अपने प्रयासों के माध्यम से तथा जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए राहत कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों तक सही समय पर खाना पहुंचे। प्रधानमंत्री ऐसे सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को बातचीत करेंगे और उनके अनुभवों व प्रयासों पर चर्चा करेंगे। बयान में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के सौ से अधिक संगठनों ने निजी प्रयासों व जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगभग 20 लाख भोजन के पैकेट और सूखे राशन के दो लाख किट बांटे। इसके अलावा इन संगठनों ने मास्क, सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सामनों को वितरण भी किया। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया है। बयान के मुताबिक ये संगठन शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल, सामाजिक क्लबों और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में काम करते हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए