By नीरज कुमार दुबे | Apr 24, 2018
काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचेंगे। पिछले चार साल में हिमालयी देश की यह उनकी तीसरी यात्रा होगी। काठमांडो पोस्ट ने खबर दी कि भारत की तरफ से प्रस्तावित तारीख पर सोमवार सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपनी सहमति जता दी।
विदेश मंत्रालय में उच्च पदस्थ सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि मोदी की यात्रा की तैयारियों के लिए एक भारतीय टीम पहले ही नेपाल पहुंच चुकी है। मोदी का सीता की जन्मस्थली जनकपुर भी जाने का कार्यक्रम है जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा। वह वहां लोगों को संबोधित करेंगे।