सात सालो में PM मोदी ने 30 बार किया काशी का दौरा, 2022 चुनाव में पड़ेगा इसका इफेक्ट

By अमित मुखर्जी | Feb 19, 2022

1 खरब ,58 अरब ,95 करोड़ ,28 लाख रुपए के विकास योजनाओं का किया लोकार्पण।  41 अरब 74 करोड़ 13 लाख रुपए की विकास योजनाओं का रखी नीव। 2014 में नरेंद्र मोदी काशी से सांसद बनकर देश मे पीएम बने।  मोदी जब जब जापान के शहर क्योटो गए। वहां की प्राचीनता और आधुनिकता के संगम को देख मोहित हो गया। यही से उन्होंने काशी के विकास का मॉडल तय किया।

इसे भी पढ़ें: काशी में गंगा का रंग काला पड़ा, तकनीकी टीम करेगी जांच

यही नहीं कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मोदी वाराणसी लेकर आए। पीएम ने बनारस में विकास की नींव रखनी शुरू की। वाराणसी से सांसद बनने के बाद जब देश के PM बने तो 2014 से 2021 तक मोदी क़रीब 30 बार वाराणसी आ चुके है। और जब भी वे अपने संसदीय क्षेत्र आए है तो करोड़ों की सौगात देकर गए है। 2014 से 2021 तक सात सालों में लगभग 310 योजनाएं लोकार्पित हुई है जो क़रीब 1,58,95,28 लाख में ( 1 खरब ,58 अरब ,95 करोड़ ,28 लाख रुपए)। वहीं 23 दिसंबर 2021 तक 162 योजनाएं का शिलान्यास किया जा चुका है। जिसकी लागत लगभग 41,74,13.51 लाख  ( 41अरब 74 करोड़ 13 लाख ) है।श्री काशी विश्वनाथधाम ,स्वास्थ्य,शिक्षा,पर्यटन,यातायात,गंगा,घाट,रिंग रोड ,राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण ,फ्लाईओवर ,आवास, जैसे कई काम हुए है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची