Sri Aurobindo Anniversary: PM मोदी बोले- विपरीत परिस्थितियों में भारत थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन...

By अंकित सिंह | Dec 13, 2022

श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन ने अपना संबोधन दिया। इस दौरान मोदी ने कहा कि श्री अरबिंदो के जन्मदिवस के पुण्य अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि श्री अरबिंदो के 150वें जन्मदिवस के ऐतिहासिक असवर पर उनके विचारों और प्रेरणाओं को हमारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस पूरे साल को विशेष रूप से बनाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि जब प्रेरणा और कर्तव्य, मोटिवेशन और एक्शन एक साथ मिल जाते हैं, तो असंभव लक्ष्य भी अवश्यम्भावी हो जाते हैं। आज़ादी के अमृतकाल में आज देश की सफलताएं, देश की उपलब्धियां और 'सबका प्रयास' का संकल्प इस बात का प्रमाण है।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी कर रहे हैं नीतीश! बार-बार क्यों कह रहे आगे बढ़ाने की बात


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि समकालीन रूप से अभूतपूर्व घटनाओं के घटित होने को अक्सर एक घटना माना जाता है। लेकिन ये संयोग हमेशा एक 'योग शक्ति' से संचालित होते हैं। सामूहिक ऊर्जा सभी को एक साथ बांधती है और श्री अरबिंदो का जीवन ऐसी ऊर्जा को दर्शाता है। उन्होंने साफ कहा कि श्री अरबिंदो का जीवन "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का प्रतिबिंब है। उनका जन्म भले ही बंगाल में हुआ था, लेकिन अपना ज्यादातर जीवन उन्होंने गुजरात और पुद्दुचेरी में बिताया। वे जहां भी गए, वहां अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ी। इसका साथ ही मोदी ने कहा कि अगर हम अरबिंदो के जीवन को करीब से देखें तो हम भारत की आत्मीय विकास यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। अरबिंदो का जीवन कई पहलुओं का समामेलन है जिसमें आधुनिक शोध और राजनीतिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: China के साथ झड़प पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, राजनाथ बोले- सेना ने PLA को खदेड़ा


नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत वो अमर बीज है, जो विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन मर नहीं सकता। क्योंकि, भारत मानव सभ्यता का सबसे परिष्कृत विचार है, मानवता का सबसे स्वाभाविक स्वर है। उन्होंने कहा कि ''श्री अरबिंदो, उन स्वतंत्रता सेनानियों में से थे जिन्होंने पूर्ण स्वराज की मांग की और कांग्रेस की अंग्रेज परस्त नीतियों की खुलकर आलोचना की। उन्होंने कहा था कि अगर हम अपने राष्ट्र का पुनर्निर्माण चाहते हैं तो हमें रोते हुए बच्चे की तरह ब्रिटिश राज के सामने रोना बंद करना होगा।'' इस दौरान प्रधानमंत्री ने श्री अरबिंदो का एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।

प्रमुख खबरें

Shehar Me Shor Hai। MGNREGA से कैसे अलग है VB-G RAM G Bill, विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते