ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कल COVID स्थिति पर अहम बैठक करेंगे PM मोदी

By निधि अविनाश | Dec 22, 2021

भारत में नए COVID-19 वैरिएंट Omicron से बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। आपको बता दें कि, ओमिक्रोन के बढ़ते  मामलों के बीच सोशल मीडिया पर बूस्टर शॉट्स की घोषणा को लेकर अफवाह भी फैल रही है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 825 नए मामले सामने आए, 14 रोगियों की मौत

कई विदेशी देशों ने तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बूस्टर शॉट का भी ऑप्शन चुना है। इस बीच, भारत ने अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन के 213 मामले दर्ज किए हैं। इसमें से 90 लोग अब तक ठीक हो गए है। वहीं दिल्ली की बात करें तो , ओमिक्रोन के 57 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, भारत में 6,317 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए, जिससे COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3,47,58,481 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 78,190 रह गए, जो 575 दिनों में सबसे कम है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई