ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कल COVID स्थिति पर अहम बैठक करेंगे PM मोदी

By निधि अविनाश | Dec 22, 2021

भारत में नए COVID-19 वैरिएंट Omicron से बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। आपको बता दें कि, ओमिक्रोन के बढ़ते  मामलों के बीच सोशल मीडिया पर बूस्टर शॉट्स की घोषणा को लेकर अफवाह भी फैल रही है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 825 नए मामले सामने आए, 14 रोगियों की मौत

कई विदेशी देशों ने तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बूस्टर शॉट का भी ऑप्शन चुना है। इस बीच, भारत ने अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन के 213 मामले दर्ज किए हैं। इसमें से 90 लोग अब तक ठीक हो गए है। वहीं दिल्ली की बात करें तो , ओमिक्रोन के 57 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, भारत में 6,317 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए, जिससे COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3,47,58,481 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 78,190 रह गए, जो 575 दिनों में सबसे कम है।

प्रमुख खबरें

माखनलाल जी ने देखा था पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सपना

DCW में अध्यक्ष पद खाली, ऑफिस पर ताला! Delhi High Court में PIL, सरकार से मांगा जवाब

मन व्याकुल है , Prayagraj में अपमान के बाद बिना Sangam स्नान लौटे Swami Avimukteshwaranand

BSF की बाड़बंदी फेल? TMC नेता कुणाल घोष ने पूछा- फेंसिंग के बाद भी घुसपैठ क्यों नहीं रुकी?