By Kusum | Aug 31, 2023
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं है। लेकिन वो बाहर रहकर भी टूर्नामेंट पर नजर बनाए हुए हैं। एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की जीत और बाबर आजम के बेहतरीन प्रदर्शन की उन्होंने ट्विट करते हुए तारीफ भी की। ऐसे में उनका नाम लेकर पीएम मोदी के एक पौरोडी X अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिस पर अश्विन ने ऐसा झन्नाटेदार जवाब दिया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नरेंद्र मोदी के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, नेपाल को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया, अश्विन मैं भी देख रहा हूं। इस पर भारतीय स्पिनर ने लिखा कि, सर मैं पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच को लेकर आपको अपडेट कर दूंगा, आप अपनी मीटिंग निपटाइए।