प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में मंच से गरजे, कांग्रेस पर निशाना साध कर कहा एक परिवार का गौरव गान अभी जारी

By रितिका कमठान | Oct 02, 2023

मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक केंद्र ग्वालियर में रैली के दौरान चंबल को 19,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी है। उन्होंने डबल इंजन सरकार के कई लाभ भी जनता को बताए। 

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इनको देश की प्रगति से नफरत है। उनकी नफरत इतनी अधिक है कि इसमें यह देश की उपलब्धियां को भी भूल जाते हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत में पूरी दुनिया को अपना भविष्य नजर आ रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी को परिवार और कुर्सी के अलावा कुछ नजर नहीं आता। भारत बीते 9 वर्षों में दसवीं से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बनने में सफल हुआ है। लेकिन विरोधियों को भारत का यह विकास समझ नहीं आ रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 8 लाइन की सड़क बन रही है।

 

उन्होंने कहा कि इतने विकास के काम किए गए हैं कि कोई सरकार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा राज्य में इतनी बार परदे खुले हैं की जनता ताली बजाकर थक चुकी है। उन्होंने कहा मेरे परिवारजनों, धनतेरस दिवाली से पहले मध्य प्रदेश की गरीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का गृह प्रवेश करवाया। 

 

इसी के साथ कनेक्टिविटी के प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया गया है। राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के भी हजारों अवसर बनेंगे। ग्वालियर, विदिशा, कटनी, दमोह नरसिंहपुर शाहजहांपुर को नए स्वास्थ्य केंद्र की सौगात केंद्र आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर के सुमावली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का शुभारंभ भी किया है। इस लोकल ट्रेन से ग्वालियर और मुरैना के बीच गरीब जनता को बहुत लाभ होगा। यह ट्रेन 38 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री