By Prabhasakshi News Desk | Jun 07, 2024
एनडीए की संसदीय दल की हुई बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा कि देश में एनडीए की हुई विजय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे प्रमुख भूमिका रही है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार इतनी बड़ी जीत मिलना एक अभूतपूर्व काम है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पर देश की जनता का विश्वास अभी भी कायम है। एलजेपी नेता ने विश्वास जताया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की देश को आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को भी याद किया।