Constitution बदलने की बात करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करें पीएम : Kharge

By Prabhasakshi News Desk | Apr 20, 2024

कटिहार/किशनगंज । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने पर संविधान बदल दिये जाने की बात करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी। खरगे ने यह टिप्पणी राज्य की कटिहार और किशनगंज संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए की। 


कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारे सहयोगी, राजद नेता तेजस्वी यादव अक्सर इस बात पर अफसोस जताते हैं कि चाचा (नीतीश कुमार) भाग गए। उन्हें मेरी सलाह है कि उन्हें अपने चाचा के साथ गठबंधन के लिए सहमत ही नहीं होना चाहिए था क्योंकि ऐसा लगता है उनकी कोई विचारधारा या सिद्धांत नहीं है और वह अपनी सुविधा के अनुसार सहयोगी बदलते रहते हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने अनंत हेगड़े, ज्योति मिर्धा और लल्लू सिंह जैसे भाजपा नेताओं के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मोदी इन दिनों संविधान के प्रति बहुत श्रद्धा दिखा रहे हैं। वह जो कहते हैं, यदि उसका कोई मतलब है, तो भाजपा के नेता अपने बयानों से बच कैसे पाते। मोदी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।’’ 


उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश पर आरएसएस के एजेंडे को थोपना चाहती है। खरगे ने कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस के लोग भारत का संविधान बदलने की बात करते हैं। भाजपा देश के संविधान को बदलने के लिए बहुमत चाहती है, लेकिन कांग्रेस जनता का दुख दूर करने के लिए बहुमत चाहती है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं विदेश से काला धन वापस लाऊंगा, सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा, हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया,क्योंकि वह झूठ बोलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी अपनी गारंटी की बात करते हैं। लेकिन, पिछले 10 साल में जनता उनकी गारंटी देख चुकी है। 10 साल में उन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की है।’’ 


खरगे ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी कहते हैं - भाइयो-बहनो... मैं आपके लिए ‘‘अच्छे दिन’’ लाऊंगा। लेकिन एक तरफ पेट्रोल-डीजल, आटा-दूध सब महंगे हो गए हैं। दूसरी तरफ हमारे नौजवान नौकरी के लिए तरस रहे हैं। क्या यही ‘‘अच्छे दिन’’ हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में बिहार को कुछ नहीं मिला। वे सिर्फ तोड़-फोड़कर सरकार बनाते रहे। आज फिर से भाजपा-जदयू मिलकर आपको ठगने की कोशिश कर रहे हैं, आपको उनसे सावधान रहना है।’’ खरगे ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने कहा था, बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दूंगा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिया। मोदी ने आपको जो दर्द दिए हैं, आप उन्हें मत भूलिए।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कटिहार एक जमाने में अपनी कपड़ा मिल के लिए मशहूर था, जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलता था। लेकिन भाजपा सरकार ने धीरे-धीरे इसे बंद कर दिया।’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। कांग्रेस ने देश में बड़े-बड़े कारखाने बनवाए, हरित क्रांति, सफेद क्रांति लेकर आई, आईआईटी, एम्स जैसी संस्थाएं खोलीं। एक वक्त हमारे देश में सुई नहीं बनती थी, कांग्रेस ने यहां रॉकेट उड़ाने का काम किया।’’ खरगे ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, आजादी हासिल की और फिर देश में लोकतंत्र को मजबूत किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता अब लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो चुकी है और बदलाव चाहती है। हम मोदी सरकार के अन्याय और तानाशाही को हराकर देश में न्याय की स्थापना करेंगे।’’ कटिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। किशनगंज में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद फिर चुनावी मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते