अम्बेडकर स्मारक का 14 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2018

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के स्मारक का उद्घाटन नयी दिल्ली में करेंगे। डॉ. अम्बेडकर परिनिर्माण भूमि सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रेश गजभिये ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया, ‘‘नई दिल्ली में अम्बेडकर की निधन स्थली पर 110 करोड़ रूपये की लागत से संविधान की खुली किताब की आकृति एवं स्वरूप का स्मारक बनकर तैयार है। इस भव्य स्मारक का उद्घाटन आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।’’

 

उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1956 में दिल्ली के 26 अलीपुर रोड स्थित उनके आवास में डॉ. अम्बेडकर का निधन हुआ था। इस पावन स्थल को अम्बेडकरवादी परिनिर्वाण भूमि कहते हैं। गजभिये ने बताया कि दलित वर्ग की मांग पर वर्ष 2003 में डॉ. अम्बेडकर के आवास का सरकार ने अधिग्रहण किया था और इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया था। इस निधन स्थल पर भव्य स्मारक बनाने की मांग को लेकर गत 15 वर्षों से डॉ. अम्बेडकर परिनिर्माण भूमि सम्मान समिति आंदोलन कर रही थी। केंद्र सरकार ने वर्ष 2011 में समारक बनाने की अपनी मंजूरी दे दी और 21 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस स्मारक का शिलान्यास किया था। गत दो वर्ष की अवधि में यह शानदार स्मारक बनकर तैयार हुआ।

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress