By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2016
नयी दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे जिसमें मुख्य रूप से भारत के एकीकरण में पटेल की भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा। मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी- ‘यूनाइटिंग इंडिया-सरदार पटेल’ का पूर्वावलोकन किया। संस्कृति मंत्रालय ने प्रदर्शनी के लिए एक ‘प्रेस रिव्यू’ आयोजित किया था जिसमें भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका बयां करने वाली विभिन्न डिजिटल प्रस्तुतियों को देखने का अवसर मिला।
आयोजकों ने कहा कि प्रदर्शनी में पटेल के जीवन पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। आयोजकों में शामिल एक सदस्य ने कहा, ‘‘अगर जिन्ना की मांगों को मान लिया जाता तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत का क्या हाल होता। आजादी के 70 साल बाद भी युवा पीढ़ी को बहुत कम जानकारी है कि देश कैसे संगठित हुआ था और इसमें क्या भूमिका अदा की गयी। अगर आप प्रदर्शनी पर गौर करेंगे तो एकीकरण में मुख्य भूमिका सरदार पटेल की थी।''