प्रधानमंत्री मोदी करेंगे किसानों की समस्या के बारे में सीधी बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

नयी दिल्ली। देश में कृषि संकट को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में सीधी बातचीत करेंगे और उन्हें कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की विभिन्न पहलकदमियों की जानकारी देंगे। आज जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कृषि मंत्री रारधामोहन सिंह के हवाले से कहा गया है, प्रधानमंत्री पहली बार देश भर के किसानों से सीधे संवाद करेंगे। इसमें वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों पर चर्चा होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार मोदी 20 जून को सुबह 9.30 बजे किसानों के साथ चर्चा शुरू करेंगे। इसे कृषि विज्ञान केन्द्रों, साझा सेवा केन्द्रों (सीएससी), दूरदर्शन, डी डी और आकाशवाणी द्वारा पूरे देश में प्रसारित किया जायेगा। लोग प्रधानमंत्री मोदी से ‘नरेन्द्र मोदी एप्प’ के माध्यम से भी संवाद कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल किसानों की ऋणग्रस्तता, उनके उत्पाद का उचित मूल्य न मिलने और गन्ना किसानों के बकाये को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान