PM ने सचिवों से कहा- सरकार नए विचारों के प्रति खुली है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि समेकित रूप से सोचना जारी रखें और ‘‘ठोस परिणामों’’ को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार नए विचारों के प्रति खुली हुई है। प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के सचिवों के दो समूहों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की जिन्होंने शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर अपने विचार रखे।

 

आधिकारिक बयान के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री और नीति आयोग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बयान के मुताबिक, इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा गठित सचिवों के सभी नौ समूहों ने अपना प्रेजेंटेशन खत्म कर लिया है। प्रेजेंटेशनों की समाप्ति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार नए विचारों के प्रति खुली है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने सभी सचिवों से समेकित रूप से सोचने तथा ठोस परिणामों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

प्रमुख खबरें

जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स जारी, भारी रेडैक्शन और गायब दस्तावेजों पर विवाद

वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

RBI के हस्तक्षेप से रुपये को सहारा, बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेश पर नजर

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत