PMCH ने जिंदा मरीज का जारी किया डेथ सर्टिफिकेट, परिजनों को लाश भी सौंपी

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2021

डॉक्टरों और अस्पतालों के कारनामें तो आपने बहुत सुने होंगे। उनमें एक और इजाफा हुआ है और वो भी बिहार के पीएमसीएच से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ब्रेन हैमरेज का इलाज कराने आए एक मरीज को अस्पताल प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजीटिव बताकर मृत घोषित कर दिया गया। और तो और मरीज का मृति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। लेकिन मुख अग्नि से ऐन पहले परिजनों ने जब चेहरा देखा तो पता चला कि जिनका वो अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं वो तो किसी और की डेड बॉडी है। 

इसे भी पढ़ें: अगर कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कूचबिहार जैसी और घटनाएं संभव: दिलीप घोष

परिजनों का दावा है कि उन्होंने 9 अप्रैल को अपने रिश्तेदार को पीएमसीएच में भर्ती कराया था। लेकिन रविवार सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यही नहीं डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। मामला तब खुला जब परिजनों ने मुखाग्नि से पहले मृतक का चेहरा देखने की जिद कर दी। चेहरा देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। क्योंकि जो डेड बॉडी उन्हें सौंपी गई थी वो दूसरे मरीज की थी। गुस्साए परिजनों ने पीएमसीएच आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो जिद पर अड़े परिजन अस्पताल में जबरन घुस गए। इसके बाद पीएमसीएच हरकत में आया। पीएमसीएच में फिलहाल चुन्नू का इलाज चल रहा है और जिसकी पुष्टि अस्पताल प्रशासन और चुन्नू के परिजनों ने भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. आईएस ठाकुर ने इसे बड़ी गलती बताते हुए हेल्थ मैनेजर अंजली कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress