By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016
नयी दिल्ली। प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) ने भारतीय क्रिकेट के युवा आइकन शिखर धवन से तीन साल के लिये करार किया है। इस कंपनी के अध्यक्ष महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं और यह भारत की पहली खेल प्रबंधन कंपनी है। इस लंबे समय के जुड़ाव से पीएमजी एक्सक्लूसिव तौर पर शिखर के ब्रांड से जुड़ाव और विज्ञापन, कोरपोरेट प्रोफाइल, पेटैंट और डिजिटल राइट देखेगी, जिसमें विशेष ध्यान उनकी छवि बनाने और लोकप्रियता प्रबंधन का होगा।
पीएमजी के निदेशक और मैडिसन वर्ल्ड के चेयरमैन सैम बलसारा ने कहा, ‘‘हम शिखर के साथ करार करके काफी रोमांचित हैं, वह उन कुछ बल्लेबाजों में शामिल है जो भारत के लिये सभी प्रारूपों में खेलता है।''