अभी भी दहशत में है पापुआ न्यू गिनी, भूकंप से 100 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2018

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनेल ने आज बताया कि देश में पिछले महीने आए भूकंप में मरने वाले की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है। उन्होंने चेताया कि क्षेत्र को इस त्रासदी से उबरने में वर्षों लग जाएंगे। प्रशांत क्षेत्र में स्थित देश के पहाड़ी इलाकों में26 फरवरी को आए7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण भूस्खलन शुरू हो गये थे, जिनसे सड़कें अवरूद्ध हो गई थीं। 

 

साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित होने के अलावा कई गांवों से संपर्क बिल्कुल टूट गया था। ओनेल ने कहा, दुखद रूप से पहाड़ी इलाके में आए भूकंप ने पहले ही100 से ज्यादा नागरिकों की जान ले ली है और कई लोग अब भी लापता हैं और हजारों लोग घायल हैं।

प्रमुख खबरें

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता

Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार