पीओके भारत का हिस्सा, उसे भी वार्ता में होना चाहिएः मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2016

कश्मीर मुद्दे पर आज सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता लेकिन हमें जम्मू कश्मीर के लोगों का भरोसा जीतना होगा।’’ मोदी ने कहा, पाक अधिकृत कश्मीर भी जम्मू कश्मीर का हिस्सा है और वहां के लोगों को भी बातचीत में शामिल करने की जरूरत है।

 

बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का विकास पैकेज देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही राज्य में आगे बढ़ा जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि बैठक में यही बात उभर कर आई कि सीमा पार आतंकवाद कश्मीर में अशांति की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि पीओके के जो लोग बाहर रह रहे हैं उनसे संपर्क कर पीओके का हाल जानने की जरूरत बतायी गयी ताकि विश्व समुदाय को हकीकत बतायी जा सके।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील