लव जिहाद के आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम, लखनऊ से फरार अभियुक्त की पांच टीमें कर रही तलाश

By रितिका कमठान | Nov 18, 2022

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी से इंकार करने पर निधि गुप्ता को बिल्डिंग से नीचे फेंकने वाले मोहम्मद सूफियान पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। निधि की हत्या करने के बाद से ही सूफियान फरार है, जिसे पुलिस हत्या के 48 घंटों बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

 

पुलिस ने आरोपी पर इनाम की घोषणा करने के साथ ही उसकी फोटो जारी की है। पुलिस सूफियान को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने सूफियान को भगौड़ा घोषित किया है। इसकी जानकारी डीसीपी पश्चिम ने जारी की है। 

 

कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला

सूफियान के खिलाफ निधि के परिजनों ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। निधि के परिजनों का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाते हुए सूफियान ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। सूफियान कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। घटना के बाद से सूफियान फरार हो गया है जबकि पुलिस ने उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के संबंध में जो भी सूचना मुहैया कराएगा उशे लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इनाम मिलेगा।

 

पुलिस ने गठित की पांच टीमें

जानकारी के मुताबिक आरोपी सूफियान घटना के बाद से फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है। संभावना है कि सूफियान उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य प्रदेश में छिपा है। ऐसे में पुलिस की टीमें अन्य राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही है। 

 

जानें पूरा मामला

धर्मांतरण की कोशिशों को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को कथित तौर पर चौथी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसका मुस्लिम प्रेमी उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था। मृतक लड़की अपने परिवार के साथ आरोपी सूफियान के घर गई थी और जब दोनों परिवार के सदस्य आपस में बात कर रहे थे, तभी आरोपी लड़की को इमारत की चौथी मंजिल पर ले गया और उसे वहां से कथित तौर पर धक्का दे दिया। बता दें कि लड़की और आरोपी पड़ोसी थे। दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे। सूफियान ने लड़की को एक मोबाइल फोन दिया था और जब लड़की के घरवालों को इस बात का पता चला तो वे सूफियान के घर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar