अवैध शराब बेंचते पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार, शराब की 6 पेटी जब्त

By दिनेश शुक्ल | Nov 14, 2020

छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर के गौरिहार थाना इलाके के ग्राम मनवारा में अवैध शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने 6 पेटी देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के गौरिहार अनुसार थाना इलाके के ग्राम मनवारा में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे आरोपित आकाश सिंह पुत्र रज्जन सिंह चौहान उम्र 20 साल अपने दरवाजे में कार्टून रख कर शराब बेच रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिस पर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत टीम गठित कर तत्काल पुलिस बल के साथ मनवारा रवाना हुये। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को भेजे हस्ताक्षर कर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

ग्राम मनवारा में पहुँचकर देखा कि उक्त व्यक्ति अपने दरबाजे के चबूतरे में कार्टून में रख उसमे रखी शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस को आता देख आरोपित वहाँ से भाग खड़ा हुआ जिसको हमराही बल में घेराबंदी कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि कुल 6 पेटी देशी मसालेदार शराब जब्ति की गई है जिसकी कीमत लागभग 19600 रुपये आंकी गई है। उक्त आरोपित के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं: Virat Kohli

Jan Dhan Accounts में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी

Telangana Rising Summit 2025 में विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ शामिल होंगे

Patanjali Group ने आयुर्वेद उत्पादों की Russia में बिक्री के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए