Noida में नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2024

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक रेस्टोरेंट संचालक के 15 वर्षीय नाबालिग बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में आठ दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बोडाकी गांव के निकट बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ब्याज के पैसों और रेस्टोरेंट को हड़पने के विवाद में 15 वर्षीय कुणाल शर्मा का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान डाढ़ा गांव के रहने वाले कुणाल भाटी, बुलंदशहर के अगौता गांव के रहने वाले हिमांशु चौधरी और मनोज के रूप में हुई है। खान ने बतया कि हत्याकांड में शामिल आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज मृतक कुणाल का मौसा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने कुणाल के पिता से दो लाख रुपये उधार लिये थे, जिसे देने से बचने के लिए उसने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। वहीं दूसरे आरोपी मनोज ने कुणाल की हत्या के बाद उसके होटल को हड़पने की साजिश रची थी। खान ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने मनोज और अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

प्रमुख खबरें

ईरान में बड़ा हादसा, Helicopter Crash में राष्ट्रपति के बचने की नहीं कोई उम्मीद, जलकर खाक हो गया चॉपर

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे

मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 27 लोगों की मौत

निर्वाचन आयोग ने उत्पीड़न की शिकायत के बाद बीएसएफ कर्मी को चुनावी ड्यूटी से हटाया