पुलिस आरक्षक लापता,पत्र सोशल मीडिया पर वायरल,अधिकारियों ने साधी चुप्पी

By सुयश भट्ट | Aug 10, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक कथित पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस पत्र में आरक्षक ने विभाग में पदस्थ आरआई और बाबू पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाया है। आरक्षक ने कहा कि अगर उसकी मौत होती है तो उसके लिए ये दोनों ही जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में खनिज घोटाला, खनिज माफिया ने बनाया फर्जी खनिज पोर्टल, जनरेट कर रहे फर्जी etp 

दरअसल मुरैना पुलिस में पदस्थ आरक्षक अनुराग शर्मा ने आरआई कृष्ण प्रताप सिंह तोमर और बड़े बाबू ओपी शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र में लिखा है कि अगर मेरी मौत होती है तो उसके जिम्मेदार आरआई महोदय और बड़े बाबू होंगे।

वहीं आरक्षक ने लेटर में लिखा है कि मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और मेरी 2 साल की बच्ची है जो कि बीमार रहती है। उन्होने यह भी लिखा कि मेरी मौत के उपरांत इन दोनों जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। 

इसे भी पढ़ें:15 अगस्त के दिन मध्य प्रदेश की जेलों से रिहा किए जाएंगे 399 बंदी:- मंत्री नरोत्तम मिश्रा 

आपको बता दें कि पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जब आरक्षक अनुराग शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उनका फोन स्वीच ऑफ है और वे लापता हैं।जिसके बाद प्रताड़ना के आरोप पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। इसका जवाब देते हुए मुरैना एसपी ने कहा कि आरक्षक लापता है उसका फोन नहीं लग रहा। जब तक आरक्षक से बात नहीं हो जाती तब तक इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया