आखिरकार ऐसी क्या वजह थी जो जलती चिता से निकालना पड़ा शव... जान कर हैरान हो जाएंगे आप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2019

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। पुलिस ने यहां एक गांव में एक 50 वर्षीय महिला का शव जांच के लिये चिता से निकाला है और उसके पति तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ मौत के बारे में झूठ बोलने के संदेह में एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि जिले के गोधना गांव में बुधवार को यह मामला सामने आया था। थाना प्रभारी अमरदीप लाल ने कहा कि पुलिस एक ग्रामीण की ओर से मिली सूचना के आधार पर श्मशान पहुंची। पुलिस ने चिता से महिला का शव निकाला।

महिला के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसके ससुराल वालों पर हत्या करने और सबूत मिटाने के लिये गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की कोशिश का आरोप लगाया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि महिला के ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते थे और घरेलू विवाद के चलते उसकी हत्या की गई।

थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। इस मामले में महिला के पति विजयपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की