By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2017
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसतोंग गांव के जंगल में डीआरजी के दल ने बीती रात मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया।