Police को अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तैयारी रखने की जरूरत : मुख्यमंत्री विजयन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2023

त्रिशूर। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि पुलिस को खतरनाक स्थिति से निपटने के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर तैयारी रखने की जरूरत है क्योंकि कभी-कभी कुछ अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने राज्य में एक तालुका अस्पताल में एक युवा चिकित्सक की हाल में की गई हत्या का संभवत: संदर्भ देते हुए यह कहा। कोल्लम जिले के कोट्टाराकारा तालुका अस्पताल में डॉ. वंदना दास पर जी संदीप नाम के एक स्कूल शिक्षक ने चाकू से कई बार वार किया था, जिसे बुधवार सुबह इलाज के लिए पुलिस वहां ले गई थी।

इसे भी पढ़ें: Mumbai: डीआरआई ने 24 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त की, पांच व्यक्ति गिरफ्तार

चोटों के चलते दास की कुछ घंटे बाद मौत हो गई। विजयन ने कहा कि पुलिस अक्सर खतरनाक स्थिति में काम करती है और उसकी प्राथमिकता हमेशा ही लोगों की सुरक्षा करने की होती है। उन्होंने यहां त्रिशूर जिला पुलिस मुख्यालय के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘हालांकि, कुछ अप्रत्याशित स्थिति पैदा हो जाती है और इसलिए पुलिस को इससे निपटने के लिए बेहतर तैयारी रखने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील