Mumbai: डीआरआई ने 24 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त की, पांच व्यक्ति गिरफ्तार

cigarettes
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विशेष सूचना के आधार पर प्रतिबंधित सामग्री को एक कंटेनर से जब्त किया गया जिसे मंजूरी के लिए संभवत: ‘अर्शिया फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन’ (एफटीडब्ल्यूजेड) भेजा जाना था

मुंबई। मुंबई के राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 1.2 करोड़ विदेशी सिगरेट जब्त की है जिनका बाजार में अनुमानित मूल्य 24 करोड़ रुपये है। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी। डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण इस तरह की सिगरेट को भारत में आयात करने पर पाबंदी है। इसमें बताया गया है कि विशेष सूचना के आधार पर प्रतिबंधित सामग्री को एक कंटेनर से जब्त किया गया जिसे मंजूरी के लिए संभवत: ‘अर्शिया फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन’ (एफटीडब्ल्यूजेड) भेजा जाना था।

डीआरआई अधिकारियों ने इस कंटेनर की आवाजाही पर निरंतर नजर रखी। विज्ञप्ति के अनुसार यह पता चला है कि नवी मुंबई में न्हावा शेवा बंदरगाह से निकाले जाने के बाद कंटेनर को उसके गंतव्य तक पहुंचाए जाने के बजाय एक निजी गोदाम में ले जाया गया, जबकि इसे अर्शिया एफटीडब्ल्यूजेड ले जाया जाना था। डीआरआई अधिकारियों ने तब गोदाम में कंटेनर की जांच की।

इसे भी पढ़ें: CBI के नए डायरेक्टर बनाए गए DGP प्रवीण सूद, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

विज्ञप्ति के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि 40 फुट के समूचे कंटेनर में विदेशी सिगरेट भरकर रखी गई है जिन्हें भारतीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण भारत लाने पर प्रतिबंध है। विज्ञप्ति के मुताबिक, गिरोह ने सीमा शुल्क अधिकारियों को धोखा देने के लिए सिगरेट को कंटेनर से बाहर निकालकर और आयात दस्तावेजों में घोषित सामान के साथ बदलकर उसकी तस्करी करने की साजिश रची थी। डीआरआई ने कहा कि कंटेनर से विभिन्न ब्रांड की 1.07 करोड़ विदेशी सिगरेट जब्त की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़