दक्षिणपूर्वी दिल्ली में पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2023

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार सिसोदिया दक्षिण-पश्चिम जिले में तैनात थे।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उसने बताया कि सिसोदिया की पत्नी की सोमवार को मौत हो गई थी। सिसोदिया का शव बुधवार शाम को उस वक्त मिला जब दक्षिण-पश्चिम जिले के कर्मचारी द्वारा लगातार फोन और मैसेज किए जाने के बाद भी सिसोदिया ने उनका जवाब नहीं दिया।

बाद में कर्मचारी भोगल में मस्जिद लेन स्थित उनके घर पहुंचे। एसीपी मंगलवार रात करीब नौ बजे ड्यूटी के बाद अपने घर आए थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उसने कहा कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश