कर्नाटक में पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2016

कोलार। कर्नाटक के कोलार जिले के मलुर पुलिस थाने में एक पुलिस अधिकारी ने आज तड़के अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कर्नाटक में हाल के महीनों में इस तरह का यह तीसरा मामला है। पुलिस ने बताया कि सर्कल इंस्पेक्टर 38 वर्षीय राघवेन्द्र मुनियप्पा रात की गश्त के बाद पुलिस थाने में वापस आए और आज तड़के लगभग दो बजे खुद को गोली मार ली जिससे उनकी मौत हो गई।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी द्वारा लिए गए इस कठोर कदम के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। कोलार जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्य गोपीनाथ ने बताया कि कथित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुनियप्पा के कथित आत्महत्या के कुछ महीने पहले भी इसी तरह की दो घटनाएं हुई थीं। मंगलुर के डीएसपी एमके गणपति ने जुलाई में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि चिकमंगलुर अनुमंडल के उप पुलिस अधीक्षक कल्लप्पा हैंडिबाग का शव बेलगावी जिले के मुरगोड में उसके ससुर के घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा