अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए पुलिस अधिकारी, नहीं तो होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से अपराध, विशेषकर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के मामलों में सख्त कार्रवाई करने को कहा और साथ ही हिदायत भी दी कि प्रभावी कदम नहीं उठाने वाले अधिकारी मैदान में नहीं दिखेंगे।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री यादव ने ‘समत्व भवन’ (मुख्यमंत्री निवास) में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

यादव ने कहा, प्रदेश में सामान्य अपराधों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के मामलों में सख्त एक्शन लिया जाए। जो पुलिस अधिकारी प्रभावी कार्रवाई नहीं करेंगे, वे अधिकारी मैदान में नहीं दिखेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विद्यालयों और महाविद्यालयों के आसपास छात्राओं और सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, इस बारे में कोई रियायत न बरती जाए। मुख्यमंत्री के ये निर्देश ऐसे समय आए हैं जब राज्य में कथित ‘लव जिहाद’ के मामले सामने आए हैं। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) डॉ. राजेश राजौरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!