By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2025
रांची के बाहरी इलाके में सड़क के किनारे एक गड्ढे में दो लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना थी या हत्या, क्योंकि घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
शव टाटीसिलवई थाना क्षेत्र में आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच नमक के एक गोदाम के पास से बरामद किए गए। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमर कुमार पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “घटनास्थल से एक रिवॉल्वर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसलिए, यह पता लगाने के लिए हरसंभव पहलू से मामले की जांच की जा रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या हत्या।”
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पांडे ने कहा कि मृतक पुरुषों की उम्र करीब 25 वर्ष है और वे गुमला जिले के सिसई ब्लॉक के निवासी थे।