Delhi की एक छात्रा के साथ उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने दुष्कर्म किया: Police

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

दिल्ली की एक छात्रा (19) से उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने कथित तौर पर एक साल में कई बार दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता आरोपी से पहली बार उस समय मिली थी जब वह नाबालिग थी। बाद में आरोपी ने जब उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह जुलाई 2020 में इंस्टाग्राम के माध्यम से गुरुग्राम निवासी अभिषेक से मिली थी। वह उनसे पहली बार गुरुग्राम के एक पार्क में मिली थीं।

शिकायत में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कहा, सितंबर 2021 में हम फिर से एमजीएफ मॉल में मिले, वहां से वह मुझे डीएलएफ फेज-2 इलाके के एक गेस्ट हाउस में ले गया, जहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के हवाले से पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मानेसर के एक होटल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद, आरोपी अभिषेक के खिलाफ डीएलएफ फेज 2 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 6 के पॉक्सो कानून (पीड़िता 2020 में नाबालिग थी) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया, हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती