राष्ट्रपति चुनाव से पहले नेपाल में बदला राजनीतिक गठबंधन, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने प्रचंड सरकार से वापस लिया समर्थन

By अभिनय आकाश | Feb 25, 2023

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता अभी भी कायम है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार से समर्थन वापस ले लिया। साथ ही सरकार से बाहर निकलने का फैसला किया। नेपाली कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को मैदान में उतारने का फैसला किया। पौडेल को 8 दलों के नए गठबंधन का समर्थन प्राप्त होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 78 साल के पौंडेल का अगला राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है। वो विद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करना होगा और मतदान नौ मार्च को होगा। 

इसे भी पढ़ें: Online Ludo खेलते हुए UP के लड़के के प्यार में पड़ी पाकिस्तानी लड़की, नेपाल के रास्ते पहुंचकर की शादी, हुआ ये अंजाम

इन आठ दलों ने किया समर्थन

नेपाल के आठ राजनीतिक दलों ने देश के राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौड्याल का समर्थन करने का फैसला किया। समर्थन करने वाले आठ राजनीतिक दलों में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी, सीपीएन-यूनीफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी शामिल हैं। सभी दलों ने शुक्रवार को संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: विदेश सचिव क्वात्रा ने नेपाली राष्ट्रपति Bidya Devi Bhandari और विदेश मंत्री पौडयाल से मुलाकात की

9 मार्च को होगी वोटिंग

 नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिमलेंद्र निधि ने कहा कि शनिवार को बुलाई गई नेपाली कांग्रेस की एक उच्च स्तरीय बैठक में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। नेपाल में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करना होगा और मतदान 9 मार्च को होगा।

प्रमुख खबरें

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Astrology Upay: महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं चूड़ियां, खरीदने व पहनने से पहलें जरूर जान लें ये नियम

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम