By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018
नयी दिल्ली। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि देश में पर्याप्त नकदी मौजूद है और मुद्रा की कमी को लेकर सारा ‘ शोर शराबा ’ देश को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है। सिन्हा ने देश में नकदी संकट संबंधी एक सवाल के जवाब में यहां कहा, ‘मेरा मानना है कि यह अनावश्यक ‘शोर-शराबा’ है और 80 प्रतिशत एटीएम में किसी तरह का नकदी संकट नहीं है। आरबीआई चेस्ट में भी पर्याप्त नकदी उपलब्ध है। लोगों को इस तरह के षडयंत्रों के प्रति सजग रहना चाहिए।’
दूरसंचार मंत्री ने यहां डाक विभाग के अधीन पार्सल निदेशालय का उद्घाटन किया। सिन्हा ने आरोप लगाया कि नकदी संकट को लेकर ‘ शोर शराबे ’ के लिए कृत्रिम मांग पैदा की जा रही है। ।डाक सचिव ए एन नंदा ने कहा कि इंडिया पोस्ट के 992 एटीएम हैं जहां नकदी का कोई मुद्दा नहीं है। पार्सल महानिदेशालय के बारे में सिन्हा ने कहा कि यह नया विभाग पार्सल कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगा जो कि 15 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है। विभाग द्वारा जारी औद्योगिक अनुमानों के अनुसार देश का पार्सल बाजार 2026 तक बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये हो सकता है जो कि इस समय 18,000 करोड़ रुपये है।